हरियाणा

haryana

जेजेपी में फिर हुआ संगठन विस्तार, प्रदेश स्तर पर 54 पदाधिकारी किए गए नियुक्त

By

Published : Jun 18, 2021, 7:34 PM IST

जेजेपी(JJP) ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर 10 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की है इसके साथ ही 11 लोगों को प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.

JJP APPOINTS NEW OFFICIALS
जेजेपी में फिर हुआ संगठन विस्तार, प्रदेश स्तर पर 54 पदाधिकारी किए गए नियुक्त

चंडीगढ़: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) लगातार पार्टी को मजबूत करने के लिए नियुक्तियां कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को फिर जननायक जनता पार्टी ने संगठन में नई नियुक्तियां की है. जेजेपी के संगठन में विस्तार में जहां कई पदों पर नियुक्तियां हुई हैं तो वहीं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में भी महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गई हैं.

जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बात की जाए तो प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर पंकज कौशिक, डॉ. जयबीर बूरा, मान सिंह शर्मा, इंद्र सिंह, कृष्ण सिहाग, प्रो. आरआर मलिक, मनोज खोखर, मास्टर प्रकाश सिंह, इंद्रजीत द्योल और प्रहलाद सिंह को नियुक्त किया गया है. वहीं आत्म प्रकाश बत्तरा, मास्टर गजे सिंह, डॉ. बीरबल दलाल, सचिन शर्मा, कृष्णा चौधरी, अनील कश्यप, धर्मवीर कालीरमन, राम किशन, कपूर सिंह ढाका, श्रीनिवास मित्तल, और हेडमास्टर रामफल को प्रदेश महासचिव बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:जेजेपी ने किया संगठन विस्तार, जानें कौन से पद पर हुई किसकी नियुक्ति

जेजेपी ने प्रदेश सचिव के पद पर डॉ. कनव, रूपचंद गोदवाल, एडवोकेट नवीन चौपड़ा, जसमेर बरसाना, राजीव ढींगरा, दर्शन पुरी, सुभाष मान, जोगिंद्र बडेसरा, प्रताप यादव, राजेंद्र बनवाड़िया, मामन सिंह दहिया, यशपाल नेहरा को नियुक्त किया गया है. वहीं प्रदेश सहसचिव के पद पर योगेश कुमार, ज्ञानचंद चहल, राज गोपाल शर्मा, सुरजीत सिंह, डॉ. संजीव कौशिक, अमरीक सिंह, जगे राम और डॉ. महावीर कश्यप को नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें:जननायक जनता पार्टी में विस्तार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में 48 पदाधिकारियों की नियुक्ति

पार्टी ने राजबीर बैनीवाल, राम मेहर यादव, राम अवतार धारीवाल, राजिंद्र सिंह, रामफल कुंडू, डीपी कृष्ण शर्मा, मोहिंद्र सिंह, राज कुमार, हजारी लाल, धर्मवीर धनखड़, प्रदीप गुर्जर और गजे सिंह संधू को सदस्यता दी है. वहीं प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सुनील राठी को सौंपी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी जननायक जनता पार्टी की तरफ से पार्टी में कई पदों पर नियुक्तियां की गई हैं ताकि पार्टी को प्रदेश में मजबूत बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details