हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HCS अधिकारी बनने पर लगी रोक को हटने के बाद आज से प्रत्याशियों के इंटरव्यू

हाईकोर्ट ने मामले में अंतरिम राहत देते हुए तहसीलदार से HCS के पद पर मनोनयन में नायब तहसीलदार के पद के अनुभव पर भी सरकार को विचार करने को कहा है.

haryana public service commission

By

Published : Aug 23, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Aug 23, 2019, 9:04 AM IST

चंडीगढ़:नायब तहसीलदार से HCS अधिकारी बनने पर लगी रोक को चंडीगढ़ हाईकोर्ट की ओर से हटाने के बाद 23 अगस्त यानी आज से प्रत्याशियों के इंटरव्यू लिये जाएंगे. इंटरव्यू पंचकूला में स्थित हरियाणा लोक सेवा आयोग के मुख्यालय शुरू होंगे.

हाईकोर्ट ने सरकार को विचार करने को कहा

हाईकोर्ट ने मामले में अंतरिम राहत देते हुए तहसीलदार से एचसीएस के पद पर मनोनयन में नायब तहसीलदार के पद के अनुभव पर भी सरकार को विचार करने को कहा है.

HCS के लिए इंटरव्यू पर लगी थी रोक

इससे पहले सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मनोनयन पर रोक के आदेश जारी कर दिए थे. दायर याचिका में बताया था कि रजिस्ट्रर 1 में सिर्फ जिला राजस्व अधिकारी और तहसीलदार कोटे से उन अधिकारियों को ही HCS पद पर मनोनित किया जा सकता है, जिनको इन पदों पर आठ वर्ष का अनुभव हो. लेकिन सरकार ने नीति में संशोधन कर अब नायब तहसीलदार के पद पर किए गए अनुभव को भी इसमें जोड़ दिया है जो तय प्रावधानों का उलंघन है.

12 अप्रैल को जारी लिस्ट पर रोक लगाने की मांग

दायर याचिका में हाईकोर्ट को बताया गया है कि, नायब तहसीलदार, जिला राजस्व अधिकारी और तहसीलदार से छोटा होता है और उनके अधीन काम करता है. इसलिए सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है वो सही नहीं है. इसी के साथ ही सरकार द्वारा 12 अप्रैल को जारी उस लिस्ट पर भी रोक लगाने की मांग की गई थी जिसके तहत सरकार ने 9 अधिकारियों को HCS के पद पर मनोनित कर दिया.

नहीं है अंतिम फैसला

इसी के साथ हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को साफ कर दिया कि यह सिर्फ अंतरिम आदेश है, तहसीलदार से HCS में मनोनयन की सूची इस मामले में हाईकोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर है.

Last Updated : Aug 23, 2019, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details