लोगों को सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं देने पर जोर
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि किस तरह सरकार आम लोगों को सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं देने पर काम कर रही है. देश में 16 नए एम्स खोले जा रहे है. इसके अलावा 18 मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं जो लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं महैया कराएंगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान, आम लोगों तक पहुंचेंगी सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं
चंडीगढ़: पीजीआई के 35वें दिक्षांत समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शिरकत की और छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी बात की और बताया की कैसे आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सरकार काम कर रही है.
6 हजार से ज्यादा विशेषज्ञ फैकल्टी की जरूरत
इन संस्थानों में 6 हजार से ज्यादा विशेषज्ञ फैकल्टी की जरूरत होगी. जो चंडीगढ़ पीजीआई और एम्स दिल्ली से पासआउट होने वाले युवा विशेषज्ञों से पूरी की जाएगी और एमबीबीएस और एमडी की सीटों में भी इजाफा किया जा रहा है.
स्वास्थ्य योजनाओं का लोगों को मिला लाभ
पीएम मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना और दिव्यांग हेल्थ केयर योजना लागू होने से करोड़ों लोगों कम लागत में इसका फायदा हो रहा है. जिससे देश के लाखों हेल्थ सेंटरों को वेलनेस सेंटरों में तब्दील कर एक छत के नीचे कई रोगों की स्क्रीनिंग हो रही है.