चंडीगढ़: चंडीगढ़ के बीजेपी कार्यलय में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने इस दौरान ध्वजहारोहण किया. धनखड़ ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कार्यकर्ताओ को संबोधित किया.
इस दौरान धनखड़ ने कहा कि आज का दिन शहीदों को याद करने का दिन है, जिन्होंने आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. धनखड़ ने कहा लाखों शाहिद जिन्होंने 1857 से 1947 तक 90 साल के संघर्ष की यात्रा की, कुछ के नाम पब्लिक डोमेन में आए और कुछ के नाम नहीं आए. ऐसे लाखों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जिनका रक्त आजादी के लिए बहा.
धनखड़ ने चंडीगढ़ BJP कार्यलय में किया ध्वजहारोहण, शहीदों को किया नमन ओपी धनखड़ ने कहा नेता जी सुभाष चंद्रबोस, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ऐसी लंबी श्रंखला है. जिन्होंने आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. धनखड़ ने कहा वो उन अनाम शहीदों को भी याद करना चाहते हैं, जिन्हें देश के इतिहास में नहीं पढ़ाया गया. धनखड़ ने कहा कि मेरे गांव में 19 शहीदों के नाम है और 5 आजाद हिंद फौज के हैं.
ये भी पढ़िए:यहां बना था वो बम जो शहीद भगत सिंह ने फेंका था सेंट्रल असेंबली में
इसके आगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के कारण कई चुनोतियां आई हैं. मानव ने जहां खुद को स्वामी समझ लिया था. वहीं प्रकृति ने बता दिया प्रक्रति के साथ सामंजस्य बनाकर चलोगे तो ही आगे बढ़ोगे. मानवता को एक करने का संदेश कोरोना काल में हमे मिला है.