हरियाणा

haryana

By

Published : Nov 20, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 7:16 AM IST

ETV Bharat / state

HSSC ने स्टाफ नर्स की ऑनलाइन लिखित परीक्षा स्थगित की

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस जारी कर कहा है कि नई परीक्षा की तिथि जल्द ही विभाग की साइट पर डाल दी जाएगी.

HSSC Postponed of Written Examination of Staff Nurse
HSSC ने पोस्टपोंड की स्टाफ नर्स की ऑनलाइन लिखित परीक्षा

चंडीगढ़:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्टाफ नर्स की लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इसकी जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी साइट पर डाली है. बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 15/2019 के अंतर्गत स्टाफ नर्स की भर्ती निकाली थी. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस जारी कर कहा है कि नई परीक्षा की तिथि जल्द ही विभाग की साइट पर डाल दी जाएगी.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी पत्र

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर स्टाफ नर्स के पद के लिए परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड के बारे में अधिसूचना जारी कर दी थी. एचएसएससी स्टाफ नर्स नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा 12 दिसंबर 2020 (शनिवार) और 13 दिसंबर (रविवार) को आयोजित होने वाले थे.

ऑनलाइन परीक्षाएं होने वाली थीं

एचएसएससी स्टाफ नर्स एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली थीं. करीब एक सप्ताह से आवेदनकर्ता ऑनलाइन आवेदन दे रहे थे. एचएसएससी ने अपनी साइट पर जानकारी दी थी कि पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 1584 पदों को भरा जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना का कहर जारी, गुरुवार को मिले 2212 नए केस

Last Updated : Nov 21, 2020, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details