चंडीगढ़:हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से रिजल्ट घोषित कर दिया गया. हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित एचसीएस एलाइड सर्विस के 155 पदों के लिए प्रीलिमिनरी एग्जाम का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में सबसे ज्यादा कटऑफ 68.50 सामान्य वर्ग की रही, वहीं जबकि सबसे कम कटऑफ 14 एक्स सर्विसमैन एसी कैटेगिरी की रही.
155 पदों के लिए हुई परीक्षा में 2082 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है. जानकारी के मुताबिक मुख्य परीक्षा नवंबर या दिसंबर में आयोजित होगा. ज्यादा जानकारी के लिए hpsc.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं. यहां देखिए चयनीत परीक्षार्थियों की लिस्ट
हरियाणा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का रिजल्ट पेज- 1 हरियाणा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का रिजल्ट पेज-2 हरियाणा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का रिजल्ट पेज-3 हरियाणा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का रिजल्ट पेज- 4 हरियाणा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का रिजल्ट पेज-5 हरियाणा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का रिजल्ट पेज-6 हरियाणा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का रिजल्ट पेज-7 हरियाणा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का रिजल्ट पेज-8 हरियाणा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का रिजल्ट यह भी पढ़ें एनडीए में महिला उम्मीदवारों के प्रवेश का रास्ता साफ, यूपीएससी ने ओपन की वेबसाइट
आपको बता दें कि एचसीएस (कार्यकारी शाखा) और एलाइड के 155 पदों के लिए 148242 आवेदन आए थे, इनमें से 70 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिनमें से अब 2082 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है.
दो बार परीक्षा हो चुकी थी रद्द: हरियाणा लोक सेवा आयोग की राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पहले मई 2021 में निर्धारित की गई थी, तब कोविड 19 की वजह से स्थगित कर दी गई. इसके बाद परीक्षा को 22 अगस्त के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था और बाद में इसे 12 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था. इस बारे में जून में आयोग ने परीक्षा तिथि में बदलाव की घोषणा की थी.
ये पढे़ं-UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया, शुभम कुमार ने किया टॉप