चंडीगढ़ःदेशभर में लगे लॉकडाउन के चलते कामकाज पूरी तरह से ठप है. विभिन्न उद्योगों और कारोबारों पर भी लॉकडाउन का गहरा असर पड़ा है. वहीं विभिन्न कारोबारों के साथ-साथ होटल भी पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं. बात करें चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और इसके आसपास चलने वाले होटल की तो रेल सेवा बंद होने के चलते रेलवे स्टेशन पर पसरे सन्नाटे का असर आसपास बने होटलों पर भी देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत ने इस दौरान कई होटल संचालकों से बातचीत भी की है.
1 साल तक दिखेगा असर
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के साथ लगते इलाकों में 50 से अधिक होटल हैं. जिनमें हजारों कर्मचारियों के भविष्य पर भी संकट मंडरा रहा है. होटल संचालकों पर मंडरा रहे इस खतरे के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम भी उनके बीच पहुंची. इस दौरान होटल मालिकों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें लाखों का घाटा झेलना पड़ रहा है. होटल संचालकों के अनुसार आने वाले 1 साल में भी इसका असर उनके कामकाज पर रहेगा.
कस्टमर्स का आंकड़ा हुआ शून्य
रेलवे स्टेशन के पास लगते दिडवा में ही 40 से अधिक होटल है. इसके साथ मनीमाजरा और इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 और 2 में कई बड़े होटल है. होटल संचालकों के अनुसार रेलवे स्टेशन में रेल सेवा जारी रहने के दौरान रोजाना 30 के करीब कस्टमर होटल में रहने के लिए पहुंचते थे लेकिन लॉकडाउन के बाद से ये आंकड़ा शून्य हो गया है. ऐसे में काम ठप होने के चलते कर्मचारियों का वेतन निकालना भी मुश्किल हो गया है.