हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोर्ट ने सरकार को किया तलब, सरकारी अस्पतालों का मांगा ब्योरा

सरकारी अस्पतालों में सुविधा और स्टाफ को लेकर कोर्ट ने सरकारों से जवाब मांगा है. मोहाली, पंचकूला, रोहतक और अमृतसर के कई अस्पतालों में स्टाफ की कमी के चलते कोर्ट ने सरकारों को तलब किया है.

हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

By

Published : May 24, 2019, 8:08 AM IST

चंडीगढ़: शहर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाए जाने मामले में कोर्ट ने सरकारों को तलब किया है. कोर्ट ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ब्योरा सरकारों से मांगा है. कोर्ट ने मोहाली, पंचकूला, रोहतक, और अमृतसर के सरकारी अस्पतालों नें स्टाफ की कमी के चलते दायर याचिका पर सुनावई करते हुए ये कदम उठाया है.

सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने शहर के अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं और नए बने अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के खाली पड़े पदों के बारे में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के बारे में जानकारी मांगी है.

जस्टिस राजन गुप्ता ने इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी को मामले की अगली सुनवाई पर जवाब देने के आदेश दिए हैं. अनुपम गुप्ता ने इसके साथ हाई कोर्ट से निवेदन किया है कि चंडीगढ़ के साथ हरियाणा पीजीआई रोहतक और पंजाब के पटियाला और अमृतसर के बड़े सरकारी अस्पतालों का ब्योरा भी मांगा जाए. ताकि इन अस्पतालों की भी दशा सुधारी जा सके.

सीनियर एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने हाई कोर्ट को बताया कि सेक्टर-48 में बने नए अस्पताल का दौरा किया था. अस्पताल काफी बेहतर बना है. यहां का आधारभूत ढांचा भी काफी बढ़िया, लेकिन अभी तक यहां स्टाफ नियुक्त नहीं हुआ है.

इसके अलावा सुविधाओं के बारे में कुछ सामने नहीं आया है. लिहाजा इसके लिए अब केंद्र सरकार इस अस्पताल में स्टाफ की नियुक्ति के लिए भेजे प्रस्ताव पर कार्रवाई करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details