चंडीगढ़: देश में लॉक डाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों अचानक उछाल आया है. आयोग के पास लगातार इमेल के जरिए शिकायते आ रही हैं. ऐसे हालात में लगता है कि देश में तो लॉकडाउन है, लेकिन घरों के अंदर घरेलू हिंसा अनलॉक है. राष्ट्रीय महिला आयोग के ट्विटर पेज पर खुद चसपा है. ऐसे में हरियाणा महिला आयोग ने 'आयोग सखी' नाम से एक व्हॉट्स ऐप नंबर जारी किया है.
आयोग ने 9560080115 को 'आयोग सखी' नंबर बनाया है. इसके जरिए कोई भी महिला लॉक डाउन के दौरान घर बैठे आयोग को मैसेज भेज सकती हैं और अपने खिलाफ हो रही घरेलू हिंसा की शिकायत कर सकती हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान इस तरह के मामलों में के साथ-साथ मॉनिटरिंग रखने के लिए हरियाणा महिला आयोग की ओर से जिलेवार काउंसलर्स की सूची जारी कर दी गई है. इसके अलावा इस तरह के मामलों से निपटने के लिए मनोचिकित्सक और काउंसलर्स, महिला पुलिस सामाजिक संगठनों की मदद ली जा रही है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से मिले दिशा-निर्देशों के बाद में महिलाओं के हितों की सुरक्षा और घरेलू हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ लॉक डाउन में विवादों से निपटने के लिए काउंसलर की सूची जारी कर दी गई है. हरियाणा में भी लॉक डाउन के दौरान महिलाओं को हर संभव मदद करने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं.
आपको बता दें कि इसी मुद्दे को उठाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए बॉलीवुड और खेल जगत साथ आ गया है. एक वीडियो के जरिए घरेलू हिंसा पर भी लॉकाउन लगाने की मांग की गई है. वीडियो में विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, दीया मिर्जा और करण जौहर जैसे बड़े सितारे दिखाई दे रहे हैं. खिलाड़ियों में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है.
वीडियो में सितारे कह रहे हैं- सभी पुरषों को हम कहते हैं- यही समय है हिंसा के खिलाफ बोलने का. महिलाओं से हम कहना चाहते हैं- यही समय है अपनी चुप्पी तोड़ने का. अगर आप घेरलू हिंसा का शिकार हैं, फिर चाहे वो घर पर हों, आपको रिपोर्ट करना चाहिए. घरेलू हिंसा पर भी लॉकडाउन लगाया जाए.
ये भी पढ़िए:करनाल पुलिस ने 'मैं भी हरजीत सिंह' बैज लगाकर जाबांज पुलिसकर्मी को दी सलामी