चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम विभाग (haryana weather update) की ओर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert in haryana) जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 3 दिनों तक कई हिस्सों में आंधी और बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग (indian meteorological department) से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने से उस तरफ से आ रही नम हवाओं का प्रभाव हरियाणा में देखने को मिलेगा. जिस वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश (rain in haryana) होने की प्रबल संभावनाएं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून ने 14 दिन पहले हरियाणा में दस्तक दी है. जो अगले 48 घंटों में पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा.
हरियाणा के इन जिलों में आज येलो अलर्ट (yellow alert)
पंचकूला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश, बिजाई करने वाले किसानों को मिलेगी राहत