हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: हरियाणा में बढ़ रहा तापमान, 21 अगस्त के बाद बदल सकता है मौसम

हरियाणा के कई क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से 40 डिग्री के आसपास तापमान है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 21 अगस्त से प्रदेश में मौसम बदल सकता है. हालांकि, आज हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. (Haryana Weather Update)

Haryana Weather Update
हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान.

By

Published : Aug 18, 2023, 2:23 PM IST

चंडीगढ़: मानसून के मौसम में भी लगातार बारिश नहीं होने के कारण एक बार फिर से मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने लगी है. पिछले दिनों हरियाणा में भी 40 डिग्री के आसपास तापमान देखा गया. राहत की बात यह है कि, मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम जिलों में मौसम स्थिर बना रहेगा. इसके अलावा तेज गर्मी के साथ-साथ तापमान और बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence Update: नूंह में हिंसा के बाद बुलडोजर किसके खिलाफ चला था, सरकार आज हाईकोर्ट में देगी जवाब

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के हिसार के बालासमंद में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, बालासमंद में ही सबसे न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त को मौसम में तब्दीली देखी जा सकती है. यह तब्दीली चंडीगढ़ के साथ लगते हरियाणा के जिलों में देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, औसत समुद्र तल पर मानसून पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चलता है. इसका पूर्वी छोर अब गोरखपुर, बिहार, रांची और बालसर से होकर गुजर रहा है. वहां से दक्षिण-पूरब की ओर और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होते हुए बंगाल खाड़ी के साथ सटे हुए निम्न दबाव क्षेत्र में केंद्र तक पहुंच चुका है. वहीं, पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा तट के क्षेत्र में मानसून की एक्टिविटी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:IOC पानीपत रिफाइनरी को विस्तार के लिए दी गई 3 गांवों की 349 एकड़ पंचायती जमीन, सीएम मनोहर लाल ने दी मंजूरी

पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिम विक्षोभ जिसकी दूरी औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार आने वाले चार दिनों में प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा जाएगा. हरियाणा में गर्मी से तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 21 अगस्त को वेस्टर्न डिस्टरबेंस की संभावना जताई जा रही है.

हरियाणा में मौसम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details