हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 21 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना, कुरुक्षेत्र में अब नहीं लगेगा जाम, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-today-9-am-18-june-2021
haryana-top-ten-news-today-9-am-18-june-2021

By

Published : Jun 18, 2021, 9:02 AM IST

1. हरियाणा में धीमी हुई मानसून की रफ्तार, 21 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना

हरियाणा में 12 जून से 17 जून तक ज्यादातर क्षेत्रों में गरज व चमक के साथ तेज हवाएं व हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि हरियाणा के अधिकतर जिलों में 18 से 21 जून तक मौसम शुष्क रहेगा.

2. पलवल में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को मारी गोली, 60 हजार रुपये लूटकर फरार

पलवल में पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर बदमाशों ने 60 हजार रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

3. हरियाणा के इस जिले में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएंगे चीता राइडर्स

कुरुक्षेत्र जिले की ट्रैफिक पुलिस को हाईटेक कैमरों से लैस किया गया है. सड़कों पर किसी भी तरह के जाम से निजात पाने के लिए विशेष तौर पर चीता राइडर लगाए गए हैं. जानिए आखिर ये चीता राइडर्स होते क्या हैं?

4. चरखी दादरी: सीएम फ्लाइंग की दूध डेयरियों पर छापेमारी, जांच के लिए भेजे घी और पनीर के सैंपल

चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने दूध डेयरियों में छापेमारी की. इस दौरान टीम के साथ सीआईडी और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे.

5. हरियाणा के किसी भी जिले में नहीं मिले 20 से ज्यादा केस, कोरोना फ्री होने की कगार पर ये जिला

गुरुवार को जारी ताजा कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Corona Health Bulletin) के मुताबिक हरियाणा में 232 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patient) मिले. गुरुवार को 38 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई.

6. होटल में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा, खुला राज तो पकड़े गए 5 युवक और युवती

महेंद्रगढ़ के एक होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधा का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 5 युवकों और एक युवती को होटल से गिरफ्तार किया है.

7. देश के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती, जब 100 फीट लंबी सुरंग खोदकर लूटा गया बैंक

ये कहानी है हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी की, जिसे 9 लुटेरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया था. बैंक के स्ट्रॉग रूम तक पहुंचने के लिए 7 फीट नीचे और 100 फीट लंबी सुरंग खोदी गई थी. कैसे पुलिस ने 'द ग्रेट रॉबरी' की गुत्थी को सुलझाया इस रिपोर्ट में जानिए-

8. हरियाणाः जून की गर्मी में दुश्मनी की तपिश! कहीं पुलिस पर गोलियों की बौछार, कहीं आटे के लिए कुल्हाड़ी से वार

हरियाणा में क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. सूबे में गैंगवार और फायरिंग की वारदात आम हो गई है. हरियाणा के अंबाला, पानीपत, रोहतक, नूंह, सोनीपत, यमुनानगर और चरखी दादरी जिलों में क्राइम की वारदात ज्यादा सामने आई हैं.

9. लोकतंत्र में विरोध करना जायज, लेकिन किसानों का तरीका गलत: बराला

सुभाष बराला ने सरकार के 600 दिन पूरे होने पर उपलब्धियां गिनवाने के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बराला ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को भड़काने काम किया है और किसानों द्वारा जिस तरीके से विरोध किया जा रहा है वो गलत है.

10. कोरोना वॉरियर्स के लिए बीजेपी विधायक घुटनों पर बैठे और गाया गाना, हमें और जीने की चाहत ना होती...

कोरोना काल में योगदान देने वाले डॉक्टरों का बीजेपी विधायक ने अलग ही अंदाज में धन्यवाद किया. उन्होंने कार्यक्रम में पहले घुटनों पर बैठकर उनका नमन किया और फिर राजेश खन्ना की फिल्म अगर तुम न होते का गाना गाकर डॉक्टर्स का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details