हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news today 10 am
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 6, 2020, 10:06 AM IST

1.मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी का आरोप

सुल्तान सिंह का आरोप है कि मारपीट करने के बाद सोनाली फोगाट अपने दो-तीन बॉर्डीगार्ड के साथ उनके पास आई थी. इस दौरान बॉर्डीगार्ड ने उनके सिर पर बंदूक रखकर माफीनामा लिखवाया था

2.सोनाली फोगाट ने दिखाया मार्किट कमेटी सचिव का माफीनामा

थप्पड़ कांड मामले में मार्केट कमेटी के सचिव का बयान आया है. जिसमें वो सोनाली फोगाट पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं सोनाली फोगाट एक लेटर के जरिए ये बता रही है कि कमेटी सचिव ने उनसे माफी मांगी है.

3.जींद AMO भर्ती घोटाले में स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी कार्रवाई

सहायक मेडिकल ऑफिसर भर्ती घोटाले में प्रदेश के गब्बर कहे जाने वाल गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री विज ने बड़ी कार्रवाई की है. विज ने इस मामले में जींद के सिविल सर्जन को निलंबित कर दिया.

4.'हरियाणा सरकार ने 95 प्रतिशत फसल खरीद का किया भुगतान'

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने फसल खरीद को लेकर कई बातें रखी. साथ ही 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना को लेकर भी स्थिति काफी स्पष्ट की.

5.पाकिस्तान की कोशिशों को नहीं होने देंगे कामयाब- बीएसएफ डीजी

बीएसएफ डीजी सुरजीत देसवाल विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर भोंडसी में पौधा रोपण कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि इस बार बीएसएफ अबकी बार 11 लाख नए पौधे लगाएगी.

6.कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले 316 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 2364

हरियाणा के लिए अनलॉक-1 घातक साबित हो रहा है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से ही प्रदेश में कोरोना सक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3597 पहुंच गई है.

7.चंडीगढ़ में 51 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

चंडीगढ़ में शुक्रवार को 51 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए. सभी स्वस्थ हो चुके मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

8.25 दिन बाद घर लौटे कर्ण-अर्जुन

कर्ण-अर्जुन फिल्म में दो भाइयों को भले ही अपने परिजनों से मिलने में 25 वर्ष लगे थे. लेकिन मथुरा से पलवल पहुंचे कर्ण-अर्जुन नामक दो भाइयों को क्राइम ब्रांच की सहायता से केवल 25 दिनों में परिजनों से मिलवा दिया गया.

9.सोनीपत: बदमाशों ने दिन दहाड़े किया युवक का अपहरण

सोनीपत से दिन दहाड़े एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है कि 2 जून को उसके बेटे का गांव से अपहरण किया गया.

10.कैथल में विवाहिता के साथ बलात्कार की कोशिश
कैथल के राजौंद कस्बे में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. महिला किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग निकली. वहीं आरोपी पर उसकी सास की पिटाई का भी आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details