चंडीगढ: हरियाणा पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए लगभग तीन करोड़ रुपये मूल्य की 5200 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है. ये शराब ट्रकों में भरकर जा रही है. पुलिस ने शराब के साथ मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने दी.
उन्होंने कहा कि शराब के साथ जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनकी आरोपियों की पहचान मंजीत सिंह निवासी अजराबार जिला पटियाला, बलिंद्र सिंह निवासी मुबारकपुर मोहाली और देवेंद्र सिंह निवासी डेराबस्सी, पंजाब के रूप में हुई है. इस घटना का आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत थाना मुरथल में मामला दर्ज किया गया.
एसटीएफ की टीम अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में जीटी रोड़ मुरथल की सीमा पर मौजूद थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरथल स्थित हंस ढाबा पर शराब से भरे ट्रक खड़े हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने बिता देर किए कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया. तलाशी लेने पर अलग-अलग ट्रकों से 5200 पेटी अंग्रेजी शराब मिली.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस शराब को डेरा बस्सी पंजाब से लाकर दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करना था. इस शराब की कीमत बाजार में लगभग तीन करोड़ रूपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.