चंडीगढ़: इनेलो विधायक अभय चौटाला 24 फरवरी से हरियाणा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. 25 सितंबर को यात्रा का समापन होगा. अभय चौटाला ने कहा कि ये यात्रा लगातार चलेगी. वो रोजाना 15 से 20 किलोमीटर तक का सफर पैदल तय करेंगे. जिसमें वो 5 से 6 गांवों को कवर करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा में उनकी यात्रा होकर गुजरेगी. एक विधानसभा में करीब तीन तक यात्रा रहेगी. अभय चौटाला ने बताया कि श्रृंगार गांव नूंह से इस यात्रा की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी यहां से हैं. श्रीकृष्ण ने यहीं से 84 की यात्रा शुरू की थी. कुरुक्षेत्र में यात्रा संपन्न होगी.
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभय चौटाला ने उन मुद्दों को भी गिनवाया जिनको लेकर ये यात्रा शुरू की जा रही है. अभय चौटाला ने कहा कि इस यात्रा के दौरान हरियाणा सरकार की आठ साल की घोषणाओं पर लोगों से चर्चा की जाएगी. अभी तक गठबंधन सरकार ने कितना रुपया विज्ञापन पर खर्च किया? लोगों को उससे क्या फायदा हुआ? उसपर चर्चा की जाएगी. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है. यहां कानून व्यवस्था के मामले में हालत खराब हैं. उन्होंने कहा कि जब हमने जब सरकार छोड़ी थी तो 1600 करोड़ खजाने में थे, लेकिन आज तीन लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है.
अभय चौटाला ने कहा कि किसानों की अनदेखी हो रही है. हरियाणा में बिजली, पानी, बीज और खाद की किल्लत है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के लोग परिवर्तन चाहते हैं, इसलिए यात्रा का नाम परिवर्तन यात्रा रखा है. अभय ने कहा कि आज सभी लोग इनसे (बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार) पीछा छुड़ाना चाहते हैं. अभय चौटाला ने दावा किया कि अगर हमें मौका मिला, तो बिजली सस्ती देंगे, पानी और कृषि यंत्र किसानों को देंगे. केंद्र नहीं बनाएगा, तो एमएसपी को प्रदेश स्तर पर कानून बनाएंगे. उन्होंने कहा कि ओपीएस को भी हम सत्ता में आए तो बहाल करेंगे.
हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल पंचायतों को अधिकार देने की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने उनपर अंकुश लगा दिया. जिसकी वजह से हरियाणा के सरपंच सरकार के खिलाफ सड़कों पर है. वो हरियाणा में ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री सरपंचों को अपनी हेकड़ी दिखाता है. उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि सरपंचों को लोगों ने चुना है. मंत्रियों ने नहीं. अभय चौटाला ने दावा किया हम समाज के हर वर्ग के लिए काम करेंगे. 4200 किलोमीटर की यात्रा के दौरान आम लोगों में विश्वास पैदा किया जाएगा.