हरियाणा

haryana

Tokyo Olympics: खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने हरियाणा का ओलंपिक गाना लॉन्च, यहां देखें पहली झलक

By

Published : Jul 25, 2021, 12:56 PM IST

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों की पूरा देश हौसला अफजाई कर रहा है. इस बीच हरियाणा की तरफ से भी टोक्यो ओलंपिक के लिए ऑफिशियल सॉन्ग (Haryana Official Olympic Song) लॉन्च किया गया है. यहां देखिए गाने की पहली झलक-

Haryana Official Olympic Song
खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने हरियाणा का ओलंपिक गाना लॉन्च

चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) के लिए हरियाणा ने अपना ऑफिशियल सॉन्ग (Haryana Official Olympic Song) लॉन्च कर दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर 'देश के संग हरियाणा, हमनें तिरंगा फहराना' गाना शेयर किया है.

इस गाने के शुरुआती बोल 'पांच रिंग और पांच रंग तक पहुंचे छोरे-छोरियां, हरियाणा की माटी ने खोली है अपनी तिजोरियां' हैं. जिसे हरियाणवी सिंगर गजेंद्र फोगाट ने गाया है. गाने में सीएम मनोहर लाल के अलावा पूरा हरियाणा देश के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करता दिखाई दे रहा है.

ये वीडियो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ट्विटर पेज से लिया गया है

ये भी पढ़िए:Tokyo Olympics: तो ये है बॉक्सर विकास कृष्ण के हारने की असली वजह

वहीं दूसरी तरफ अगर बात टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की करें तो पहले दिन मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया. उन्होंने 49 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक में देश का खाता भी खोला है.

ये भी पढ़िए:Tokyo Olympics 2020, Day 3: मनु और यशस्विनी ने किया निराश, क्वालीफिकेशन राउंड से हुईं बाहर

इसके अलावा हरियाणा की स्टार निशानेबाज मनु भाकर के हाथ निराशा लगी. मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिशेन में अपनी जगह नहीं बना पाईं. वहीं टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में हरियाणा के मुक्केबाज विकास कृष्ण (Vikas Krishan) भी शनिवार को हारकर बाहर हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details