1.PM मोदी विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को आज करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को संबोधित करेंगे और इस दौरान वो भारत के विकास संबंधी कई पहलुओं और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर अपनी बात रखेंगे.
2.पीएम मोदी एनसीसी कैडेट से संवाद करेंगे
पीएम मोदी आज एनसीसी कैडेट से संवाद करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी एनसीसी कैडेट से उनका अनुभव जानेंगे. साथ ही बेहतर काम करने के लिए उनकी हौसला अफजाई करेंगे.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए 3.आज शाम 5 बजे तक 3 जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में आज शाम पांच बजे तक इंटरनेट सेवाओं और एसएमएस सर्विस बंद रहेगी. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुए उपद्रव के बाद इस अवधि को बढ़ाया गया है.
4.राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों के लिए आज मतदान
राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों के लिए आज मतदान होगा. 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
5. रॉबर्ट वाड्रा केस में होगी जोधपुर बेंच में सुनवाई
रॉबर्ट वाड्रा के मामले में ईडी ने प्रार्थना पत्र पेश की थी. प्रार्थना पर सुनवाई समय की कमी के कारण टाल दी गई. ईडी ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए राजस्थान हाईकोर्ट से अनुमति मांगी थी. इस प्रार्थना पत्र पर आज जोधपुर बेंच सुनवाई करेगी.
6.पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी तृणमूल
पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. पहले दिन सदन ने दिवंगत विधायकों और अन्य महत्वपूर्ण लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. तृणमूल आज केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी. उन्हें तत्काल वापस लिए जाने की मांग करेगी.
7. आज से शुरू होगा अबू धाबी T-10 लीग का चौथा एडिशन
अबू धाबी टी10 लीग का चौथा एडिशन आज से 6 फरवरी 2021 तक अबू धाबी स्थित शेख जायेद स्टेडियम में आयोजित होगा. लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस दौरान कुल 29 मैच खेले जाएंगे.