हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत पर एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

Haryana news today
Haryana news today

By

Published : May 16, 2021, 7:00 AM IST

Updated : May 16, 2021, 7:31 AM IST

1. कोविड अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पानीपत और हिसार में 500-500 बेड के अस्थाई अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. सीएम गुरुग्राम में 100 बेड के फील्ड अस्पताल और 300 बेड के कोविड केयर सेंटर की भी शुरुआत करेंगे.

2. चक्रवाती तूफान 'तौकाते' का खतरा जारी

चक्रवाती तूफान 'तौकाते' और मजबूत हो गया है और लगातार खतरा बना हुआ है. ये गुजरात के तटीय क्षेत्रों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ चला है. गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन 'तौकते' की चेतावनी के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

3. केरल के चार जिलों में आज से ट्रिपल लॉकडाउन

केरल के तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने इन चारों जिलों में ट्रिपल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. इन चारों जिलों में सभी दुकानों के साथ बैंक भी बंद रहेंगे. जिलों की सीमाएं बंद कर दी जाएंगी. जिलों को कई जोन में बदला जाएगा और हर जोन में जाने का सिर्फ एक ही रास्ता होगा.

4. पश्चिम बंगाल में आज से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है. इस दौरान बंगाल में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा. लॉकडाउन में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और आवश्यक सेवाएं इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे.

5. आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस

आज के दिन हर साल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा डेंगू दिवस मनाया जाता है. डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग 'छोटा डंक बड़ा खतरा' स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक करेगा.

Last Updated : May 16, 2021, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details