1.आज से देश में फास्टैग अनिवार्य
देशभर में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सोमवार से टोल प्लाजा पर फास्टैग को पूरे देश में अनिवार्य कर दिया है. जिनके पास फास्टैग नहीं है, उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा. अब दोपहिया वाहन को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को इसके जरिए ही टोल का भुगतान करना होगा.
2.पाइप लाइन के काम की आधिरशिला रखेंगे मूलचंद शर्मा
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा फरीबादा के बनिया बाड़ा में पाइप लाइन के कार्य की आधारशिला रखेंगे. ये पाइप लाइन बनिया बाड़ा, कुम्हार बाडा, खटीक बाडा और आजाद नगर में भी बिछाई जाएगी.
3.आज किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगी सैलजा
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा यमुनानगर के गांव नाहरपुर पहुंचेंगी. नाहरपुर में कुमारी सैलजा किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगी.