चंडीगढ़ः देशभर में आज दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी प्रदेश वासियों को दिवाली के पर्व की बधाई दी है. इसके अलावा प्रदेश के और भी कई दिग्गज नेताओं ने हरियाणा वासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी है.
राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि दिवाली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई. आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी मनाएं और खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें.
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. रोशनी का ये उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा वासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि हमारी परंपरा के प्रतीक, रोशनी और खुशी के पावन पर्व दीपावली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मां लक्ष्मी की कृपा सब पर बनी रहे तथा सभी के जीवन में सुख, समृद्धि का दीप प्रज्ज्वलित हो.
पूर्व सीएम हुड्डा ने दी बधाई
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह ने सभी हरियाणा वासियों को दिवाली के पर्व की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सबको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. रौशनी एवं खुशियों का ये त्यौहार हर व्यक्ति के जीवन में उत्साह का संचार करता है. इस पावन पर्व पर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव आये ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है. #HappyDeepavali
इनेलो नेता अभय चौटाला ने दी बधाई
इनेलो नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने हरियाणा वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है.
दीपेंद्र हुड्डा ने दी बधाई
रोतहक से पूर्व सांसद और भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा कि आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. #HappyDeepavali