चंडीगढ़:कोरोना काल के दौरान अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों से ज्यादापैसे वसूलने की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं. अब हरियाणा सरकार को भी प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से चूना लगाने का प्रयास हुआ तो सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए है प्राइवेट अस्पतालों की अदायगी पर रोक लगा दी है. साथ ही फिर से अस्पतालों को बिल भेजने को कहा गया है, इसके साथ ही पहले हुई ज्यादा अदायगी भी वापस मांगी गई है.
दरअसल, हरियाणा में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से कोरोना मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतों को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. जिसके तहत प्रतिपूर्ति की हुई ज्यादा अदायगी भी वापस ली जाएगी.
हरियाणा में सरकारी कर्मचारी, उनके आश्रितों और पेंशनर्स को इलाज के बाद क्षतिपूर्ति में भारी भरकम बिल प्राइवेट हॉस्पिटलों की तरफ से थमाए जाने के मामले में अब सरकार की तरफ से बिलों कि अदायगी पर रोक लगाते हुए अब फिर से बिल संशोधित कर देने को कहा गया है.