हरियाणा

haryana

सोमवार को हरियाणा में मिले 1604 नए मरीज, रिकवरी रेट सुधरकर 91.12 पर पहुंचा

By

Published : Nov 30, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 6:13 AM IST

सोमवार को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया. ताजा जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

Haryana Health Bulletin
Haryana Health Bulletin

चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ता कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में हरियाणा में एक दिन में 1604 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

सोमवार को सूबे में सबसे ज्यादा 494 कोरोना पॉजिटिव मरीज मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 338, सोनीपत से 110, हिसार से 102, रोहतक से 88, रेवाड़ी से 40, सिरसा से 34, करनाल से 34 और भिवानी से 32 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 18362 हो गई है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को सूबे में 2120 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. बुधवार को हरियाणा का रिकवरी रेट 90.84 रहा. अब ये सुधरकर 91.12 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 676 फरीदाबाद से हैं. वहीं गुरुग्राम से 385, हिसार से 180, सोनीपत से 124, रेवाड़ी से 82, फतेहाबाद से 31, भिवानी से 43 और झज्जर से 88 मरीज ठीक हुए हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा में सोमवार को 27 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2428 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिसमें 1656 पुरुष, 771 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. सोमवार को मरने वाले मरीजों में फरीदाबाद से 8, गुरुग्राम से 4, हिसार से 4, अंबाला से 1, पानीपत से 3, रोहतक से 2, भिवानी से 4, और फतेहाबाद से 1 मरीज की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा: मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन और कोई विकल्प नहीं

इस समय 432 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 376 ऑक्सीजन सपोर्ट और 56 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 35,71,541 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 32,54,060 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 83355 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 67 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details