हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकारी कर्मचारियों को अभी नहीं होगा अतिरिक्त DA का भुगतान, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

जुलाई 2021 तक हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त महंगाई भत्ते की नई दरों का भुगतान नहीं किया जाएगा. इसके लिए हरियाणा वित्त विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.

haryana finance department notification regarding freezing of dearness allowance
हरियाणा वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना

By

Published : Jul 7, 2020, 1:22 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के बीच हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई 2021 तक वर्तमान दरों पर, महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (DR) भत्ता दिया जाएगा. इसे लेकर आदेश हरियाणा सरकार ने पहले ही जारी किए थे, जिसे लेकर अब अधिसूचना जारी की गई है.

हरियाणा वित्त विभाग ने सभी प्रमुखों और मंडलों के आयुक्तों, हरियाणा में सभी उपायुक्त और उप-मंडल अधिकारीयों को आदेश पत्र जारी कर दिए हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को हर साल मिलने वाली अतिरिक्त महंगाई भत्ते की किश्त की नई दरों को जारी नहीं किया जाएगा. मौजूदा दरों पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 17% का भुगतान जारी रहेगा. इसके अलावा नई दरों पर भी फैसला जुलाई 2021 के बाद ही लिया जाएगा.

सरकारी कर्मचारियों को अभी नहीं होगा अतिरिक्त DA का भुगतान

ये भी पढ़िए:निजी कंपनियों में हरियाणवी युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण को कैबिनेट की मंजूरी, जानें सभी नियम-कानून

दरअसल, कोरोना से उपजे वित्तीय संकट के मद्देनजर कर्मचारियों की एलटीसी और एरियर को भी एक साल के लिए रोका जा चुका है. साथ ही हरियाणा में एक साल तक कोई नई भर्ती नहीं होगी. सरकार के इस फैसले का सरकारी कर्मचारी पहले से ही विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details