हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में शिक्षक सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व्हॉट्स ऐप से छात्रों को पढ़ाएंगे: शिक्षा मंत्री - हरियाणा में ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉक डाउन में शिक्षा मंत्री ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि शिक्षक व्हॉट्स ऐप के जरिए बच्चों को पढ़ाएंगे, विस्तार से पढ़ें

haryana education minister kanwar pal
कंवर पाल, शिक्षा मंत्री

By

Published : Apr 9, 2020, 1:34 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पहली से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सामान्य परिस्थितियां होने तक ऑनलाइन पढ़ाने का निर्णय लिया है. स्कूल खुलने तक विद्यार्थियों को घर पर ही रहकर अपने अभिभावकों की मदद से, फोन और वाट्सअप के माध्यम से अध्यापकों की सहायता लेकर पढ़ाई करनी होगी.

शिक्षा मंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर साल नए शैक्षिक सत्रों का आरंभ एक अप्रैल से शुरू होता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाऊन है जिसके के कारण यह सत्र अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है.

उन्होंने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से विभिन्न ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म बनाए हैं. इस बारे में सभी को पहले ही सूचित भी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि विभाग ने ई-लर्निंग में मदद करने के लिए वेबसाइट www.haryanaedusat.com बनाई है.

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने आगे बताया कि एजूसेट नेटवर्क पर टेलीकास्ट की जाने वाली ऑडियो/वीडियो सामग्री भी इस पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है ताकि विद्यार्थी उसका उपयोग कर सकें. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए एक सामान्य टाइम टेबल/शेड्यूल बनाया गया है जो उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

शिक्षक सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तो व्हॉट्सऐप से पढ़ाएंगे

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, अध्यापक प्रतिदिन सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक विद्यार्थियों को फोन/वाट्सएप के माध्यम से पाठ पढ़ाएंगे और इस प्रकार विद्यार्थी घर पर रहकर अपने माता-पिता/बड़ों की मदद से अध्ययन करेंगे. इससे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने में मदद मिलेगी. शिक्षा मंत्री ने बताया कि वेबसाइट में शिक्षा विभाग की ‘दीक्षा’ और ‘चॉक-लिट’ के लिंक भी होंगे. यही नहीं विद्यार्थियों की लर्निंग का परीक्षण करने के लिए वैबसाइट पर ‘ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन बैंक’ भी जोड़ा जा रहा है.

ये पढ़ें-लॉक डाउन में ट्रांस्पोर्टर्स को लगा बड़ा झटका, प्रवासी ड्राइवर भूखे रहने को मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details