हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में रिकवरी दर हुई 81%, 35 हजार में से 29 हजार मरीज ठीक

शनिवार को हरियाणा में 793 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 35 हजार पार हो गई है, जिनमें से 29 हजार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

haryana coronavirus update 1 august
हरियाणा कोरोना अपडेट

By

Published : Aug 1, 2020, 8:56 PM IST

चंडीगढ़: सरकार ने जब से लॉकडाउन में छूट दी है, तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हर रोज 700 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को भी प्रदेश में 793 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

शनिवार को मिले 793 नए मरीज

शनिवार को मिले हरियाणा में 793 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से संख्या 35 हजार 758 हो गई है. जिनमें से 29 हजार मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें 175 फरीदाबाद, 99 गुरुग्राम, 93 पानीपत, 85 रेवाड़ी, 83 अंबाला और 40 यमुनानगर में मिले हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

शनिवार को 853 मरीज रिकवर

प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. अब तक प्रदेश में 29 हजार 80 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. शनिवार को प्रदेश में 250 मरीज फरीबदाबाद, 140 गुरुग्राम, 90 रेवाड़ी, 87 अंबाला, 45 हिसार, 42 सोनीपत में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवरी रेट बढ़कर 81.32 प्रतिशत हो गया है.

अब तक 428 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 428 हो गई है. जिनमें 7 लोगों की मौत शनिवारि को हुई है. शनिवार को मरने वालों में 3 फरीदाबाद, 2 कुरुक्षेत्र, 1 पानीपत और 1 गुरुग्राम से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 306 पुरुष और 122 महिला शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 127 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 111 ऑक्सीजन सपोर्ट और 16 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

ये भी पढ़ें:-क्या भोंडसी जेल में होगा बड़ा कांड? ऑडियो वायरल कर धमकी देने वाला गिरफ्तार

बता दें कि प्रदेश में अब तक 6 लाख 28 हजार 806 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 5 लाख 87 हजार 418 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 630 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 25 दिन में डबल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details