हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेगासस जासूसी केस पर कांग्रेस का हल्ला बोल, गीता भुक्कल बोलीं- BJP ने उड़ाई संविधान की धज्जियां - गीता भुक्कल पेगासस जासूसी मामला

पेगासस जासूसी केस (Pegasus Detective Case) को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने चंडीगढ़ में जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Haryana Congress Protest
Haryana Congress Protest

By

Published : Jul 22, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 12:37 PM IST

चंडीगढ़: पेगासस जासूसी केस (Pegasus Detective Case) को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन (Haryana Congress Protest) किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के लगभग सभी विधायक शामिल हुए. पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल (Geeta Bhukkal Former Education Minister Haryana) ने भी कांग्रेस के प्रदर्शन में हिस्सा लिया. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान गीता भुक्कल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

गीता भुक्कल ने कहा कि लोगों की जासूसी करवाकर केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है. उन्होंने राज नेताओं समेत जुडिशरी, वरिष्ठ अधिकारी किसी को भी नहीं छोड़ा. ये बहुद निंदनीय काम है. गीता भुक्कल ने कहा कि हम ये मांग करते हैं कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट या जेपीसी के माध्यम से करवाई जाए, ताकि सबके सामने सच आ सके.

पेगासस जासूसी केस पर कांग्रेस का हल्ला बोल

ये भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे पर हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिया सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस

पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी की ये पुरानी आदत है कि वो अपनी गलतियों का ठीकरा कांग्रेस के सिर पर फोड़ती है. भाजपा के पास कोई सबूत नहीं है कि कांग्रेस ने कभी इस तरह काम किया हो, लेकिन अब जो ये जासूसी करवाई गई है ये सरकार के द्वारा ही करवाई गई है, क्योंकि इजरायली कंपनी सरकार को बिना किसी काम के सॉफ्टवेयर नहीं देती. देश में इतनी बड़ी जासूसी होने के बाद ये नहीं हो सकता कि सरकार को इसकी जानकारी ना हो.

Last Updated : Jul 23, 2021, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details