हरियाणा

haryana

CM के अतिरिक्त सचिव की हाई लेवल बैठक, कोरोना पर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

By

Published : Apr 24, 2021, 4:01 PM IST

राज्य में कोरोना महामारी और उसके रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Additional Principal Secretary meeting chandigarh
CM के अतिरिक्त सचिव की हाई लेवल बैठक

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के संकटकाल में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से राज्य के लोगों को सटीक और तथ्यपरक सूचना देकर उनमें सकारात्मक सोच विकसित करनी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए उठाए गए कदमों की समय पर जानकारी देकर भ्रामक खबरों को फैलने से रोकने का प्रयास करना है. बता दें कि शुक्रवार को डॉ. अग्रवाल चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के सूचना और जनसंपर्क अधिकारियों से कोरोना पर समीक्षा बैठक कर रहे थे.

इस मौके पर सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खनगवाल, अतिरिक्त निदेशक कुलदीप सैनी और संयुक्त निदेशक नीरजा भल्ला उपस्थित रहे. सभी जिलों से जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े रहे.

ये भी पढ़िए:जरुरत से ज्यादा होने के बावजूद हरियाणा में ऑक्सीजन का नया संकट, इस लापरवाही की वजह से नहीं हो पा रही सप्लाई

इस दौरान डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. इस महामारी से पीड़ितों को राज्य सरकार इलाज देने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है. वहीं वर्तमान में स्वस्थ लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए सुरक्षा के ये खास उपाय

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो वैक्सीन के बारे में फैली भ्रांतियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दूर करने का प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन करवाएं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन, बैड और अन्य सुविधाओं की कमियों से संबंधित जो भी मिथ्या प्रचार संज्ञान में आए, संबंधित विभाग से उसकी सटीक जानकारी लेकर उस प्रचार का काउंटर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details