हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना: सर्वदलीय बैठक में हुई आगे की रणनीति पर चर्चा

कोरोना को लेकर सीएम मनोहर लाल ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बैठक अच्छे माहौल में हुई है. सभी ने कोरोना से साथ मिलकर लड़ने और जीतने का दावा किया.

harayana all party meeting on corona virus
कोरोना को लेकर सीएम मनोहर लाल ने की सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता

By

Published : Apr 30, 2020, 3:31 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में एक बार फिर सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में विपक्षी पार्टियों को प्रदेश में कोरोना की मौजूदा हालातों को लेकर जानकारी दी गई. वहीं विपक्षी पार्टियों की तरफ से खरीद समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल पूछे गए, जिसका सरकार की तरफ से जवाब दिया गया.

बैठक के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बैठक अच्छे माहौल में हुई है. सभी ने कोरोना से साथ मिलकर लड़ने और जीतने का दावा किया. अनिल विज ने कहा कि अगर बाहर से संक्रमण नहीं आया होता तो अगले कुछ दिनों में ही प्रदेश कोरोना फ्री हो जाता, इसीलिए दिल्ली से साथ लगती सीमाओं को सील कर दिया है.

कोरोना को लेकर सीएम मनोहर लाल ने की सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता

अनिल विज ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की मौजूदा स्थिति से सभी को बैठक में अवगत करवाया । विद विद ने कहा विपक्ष के नेताओं ने भी अपनी बात कही है फसल की खरीद को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं की तरफ से कई सवाल थे जिनका ही जवाब दिया गया । विपक्षी पार्टी के नेताओं को बताया गया कि सरकार की तरफ से फसलों की खरीद की जा रही है और तय समय में खरीद पूरी कर ली जाएगी ।

ये भी पढ़िए:आज हरियाणा से सामने आए 18 कोरोना केस, एक्टिव केस हुए 99

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मेरा इंटरेस्ट पहले प्रदेश के लोगों को बचाना है. वहीं दूसरे राज्यों में फंसे हरियाणा के लोगों को लाने के सवाल पर विज ने कहा कि एमएचए की गाइडलाइन आ गई है. सभी राज्यों ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं. नोडल अधिकारी डिप्टी कमिश्नर से डाटा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details