चंडीगढ़: हरियाणा में सोने-चांदी के दाम जारी हो गए हैं. शनिवार को सोने और चांदी के दामों में तेजी आई है. सर्राफा बाजार में ताजा जारी दामों के मुताबिक हरियाणा में सोने की कीमत में आज (Gold Rate in Haryana) 100 रुपये की कमी आई है. वहीं चांदी की कीमत में (Silver Price in haryana) में 100 सौ रुपये की कमी दर्ज की गई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 48,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि सोमवार को सोना 48,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अगर बात चांदी की करें तो हरियाणा में शनिवार को चांदी के दाम में 100 रुपये की कमी आई है. शनिवार को चांदी की कीमत 62,600 रुपये प्रति किलो हो गई है. जबकि शुक्रवार को एक किलो चांदी का दाम 62,700 था. अगर आप गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज आपको 22 कैरेट सोना 46,300 के रेट से मिलेगा. 22 कैरेट सोना बुधवार को भी इसी दाम पर बिक रहा था.
24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और इसलिए यह मंहगा होता है. जबकि 22 कैरेट वाले सोना लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 फीसदी अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.