हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

2019 चुनाव में युवाओं पर खास फोकस, शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के जारी किए गए निर्देश

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने आगामी चुनाव को देखते हुए राज्य स्तरीय मतदाता शिक्षा और भागीदारी कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में कई अधिकारी शामिल हुए.

अधिकारियों को निर्देश जारी

By

Published : Feb 6, 2019, 10:08 PM IST

आगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और युवाओं को जागरूक लिए राज्य स्तरीय मतदाता शिक्षा और भागीदारी कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने की. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए कि युवाओं को वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए.

शिक्षण संस्थानों में चलाया जाए अभियान
इस दौरान राजीव रंजन ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में युवाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए. इतना ही नहीं लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के महत्व पर शिक्षण संस्थानों में स्लोगन, पोस्टर, निबंध लेखन जैसी विभिन्न गतिविधियां पर प्रतियोगिताएं भी करवाई जाए ताकि आज के युवा जागरूक हों.

अधिकारियों को निर्देश जारी

अधिकारियों को निर्देश जारी
अधिकारियों को मतदाताओं में पंजीकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए हार्डिंग, बैनर, पोस्टर, वॉल पेंटिंग, केबल टीवी, रैली, प्रचार वाहन, आंगनवाड़ी वर्कर, स्वयं सहायता समूह, राजनैतिक पार्टियों के साथ बैठक, बसों, भजन मंडली, नाटक मंडली, साइकिल रैली इन सभी माध्यमों का प्रयोग किए जाने को लेकर निर्देश जारी किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details