चंडीगढ़:कोरोना और लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद अब उद्योग धंधे धीरे धीरे पटरी पर लौट रहे हैं. वही इस सुस्ती से जूझ रही इकॉनमी को सहारा देने के लिए सरकार ने गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 की घोषणा की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस अभियान के तहत 2,65,080 करोड़ रुपये के 12 उपायों की घोषणा की. इस घोषणा से आम आदमी और उद्योगपतियों को कितना लाभ पहुंचेगा, ये जानने के लिए हमने हमने आर्थिक मामलों की जानकार बिमल अंजुम से बातचीत की.
अब स्थिति समान्य होने लगी है- अंजुम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आर्थिक राहत घोषणा पर आर्थिक मामलों के एक्सपर्ट बिमल अंजुम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान डिमांड कम हो गई थी, लेकिन अब डिमांड पहले की तरह हो चुकी है. कारखाने भी शुरू हो चुके हैं. जिससे बाजार धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आने लगा है. केंद्र सरकार ने इंडस्ट्री के लिए कई राहत पैकेज घोषित किए, जिनसे उद्योगों को भी काफी सहायता मिली है.
वहीं आम लोगों की बात की जाए तो लॉकडाउन के दौरान भी सरकार ने आम लोगों खासकर निम्न मध्य स्तरीय परिवारों को काफी राहत पहुंचाई. इस वक्त तक बाजार लगभग सामान्य स्थिति में आ चुका है. जिस का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि पिछले दो-तीन महीनों की बात की जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस साल हरियाणा से ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ है, बल्कि पूरे देश में जीएसटी ज्यादा ही प्राप्त हुआ है. हरियाणा से इस बार अभी तक 2546 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हो चुका है. जो पिछले साल इन दिनों तक करीब 15 सौ करोड़ था.