हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूरे हरियाणा में दशहरे की धूम, देखें कहां कैसे मनाया गया विजय का पर्व

पूरे देश में दशहरे के पावन पर्व पर रावण दहन किया गया. हरियाणा में उत्साह के साथ रावण का दहन किया गया. विजयादशमी के मौके पर पूरे हरियाणा में झाकियां निकाली गई.

पूरे हरियाणा में दशहरे की धूम

By

Published : Oct 8, 2019, 11:07 PM IST

चंडीगढ़:पूरे देश में विजयादशमी की धूम देखी गई. इसी के साथ दशहरे पर हरियाणा में भी कई जगह रावण दहन किया गया. रावण दहन के मौके पर प्रदेश के कई जिलों में मेले का आयोजन हुआ. जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया.

गुरुग्राम में दशहरा के पावन पर्व पर हुआ रावण दहन
गुरुग्राम में दशहरा के पावन पर्व पर रावण दहन किया गया. इस मौके पर गुरुग्राम के करीब-करीब 3 दर्जन स्थानों पर रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ स्वच्छता के लिए भी लोगों ने शपथ ली.

रावण भले ही विद्वान था और पौराणिक ग्रंथों में उसके पराक्रम और शक्ति का वर्णन है, लेकिन उसके अंदर जो बुराई और अभिमान था वो उसके अंत का कारण बना और यही कारण है कि रावण दहन पर इतनी खुशी होती है.

पूरे हरियाणा में दशहरे की धूम, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे बड़े रावण का चंडीगढ़ में हुआ दहन, हजारों की तादाद में पहुंचे लोग

नूंह जिले में भाईचारे के साथ मनाया गया दशहरा
नूंह जिले में दशहरा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. जिले में नूंह, पिनगवां, पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका सहित अन्य जगहों पर रावण दहन किया गया. दशहरे के त्यौहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. पिनगवां की अनाज मंडी, बाजार से होते हुए झांकियां निकाली गई.

प्रदेश का नूंह जिला मुस्लिम बहुल जिला है. मेवात क्षेत्र में सालों से रामलीला का मंचन और दशहरा का पर्व बहुत ही शालीनता और अच्छे तरीके से हिंदू-मुस्लिम एकता भाईचारे के सौहार्द के रूप में मनाया जाता है. रामलीलाओं में किरदार भी हिन्दू-मुस्लिम लोग साथ निभाते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रामलीला और दशहरा पर्व पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है मेवात

यमुनानगर में दिखी विजयादशमी की धूम
देशभर में बुराई पर सच्चाई की जीत के रूप में मनाएं जाने वाले त्यौहार विजयादशमी की धूम देखते ही बन रही थी. हरियाणा के यमुनानगर में भी रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलाए गए. दशहरा ग्राउंड में हुए रावण परिवार के दहन के अवसर पर शहरभर से भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए. भीड़ में शामिल छोटे बच्चो का उत्साह देखते ही बन रहा था.

जींद में किया गया रावण का दहन
जींद में दशहरे का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. दिन भर बाजारों में रौनक रही और शाम को रावण के पुतले के दहन के वक्त भी भारी भीड़ नजारा देखने पहुंची. रावण दहन के इस कार्यक्रम में जींद के विधायक कृष्ण मिड्डा भी शामिल हुए और जनता के साथ दशहरे का त्यौहार मनाया.

ये भी पढ़ें- देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा विजयादशमी का पर्व, जानें क्या है मान्यता

ABOUT THE AUTHOR

...view details