हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ये मंत्री करेंगे हिसार-पानीपत में बन रहे कोविड अस्पतालों के निर्माण की मॉनिटरिंग, डिप्टी CM ने दिए आदेश

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

dushyant chautala officials meeting chandigarh
ये मंत्री करेंगे हिसार-पानीपत में बन रहे कोविड अस्पतालों के निर्माण की मॉनिटरिंग, डिप्टी CM ने दिए आदेश

By

Published : May 9, 2021, 8:15 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में कई विभागों के अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. बैठक में दुष्यंत चौटाला ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए पानीपत और हिसार जिले में बन रहे 500-500 बेड के अस्थाई अस्पतालों को जल्द क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बैठक में राज्यमंत्री अनूप धानक समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. दुष्यंत चौटाला ने इन दोनों अस्पतालों में स्टाफ के तैनाती के लिए अधिकारियों को आदेश दिए कि श्रम विभाग के तहत ईएसआई का स्टाफ, डिस्पेंसरी के कर्मचारी और हेल्थ केयर वर्कर्स संबंधित जिले के सीएमओ के अधीन अपनी ड्यूटी करेंगे.

अनूप धानक को सौंपी गई दोनों अस्थाई अस्पतालों की जिम्मेदारी

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार का निरंतर प्रयास है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए हिसार और पानीपत में 500 बेड के अस्पतालों का निर्माण कर रही है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 500 बेड के दोनों अस्थाई अस्पताल जल्द तैयार हो, इसके लिए राज्य मंत्री अनूप धानक को कार्य की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी लगाई गई है.

ये भी पढ़िए:कोरोना का कहर: हरियाणा के इस गांव में 8 दिन में 31 मौतें, पंचायत ने खुद लगाया लॉकडाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details