चंडीगढ़:कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में कई विभागों के अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. बैठक में दुष्यंत चौटाला ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए पानीपत और हिसार जिले में बन रहे 500-500 बेड के अस्थाई अस्पतालों को जल्द क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में राज्यमंत्री अनूप धानक समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. दुष्यंत चौटाला ने इन दोनों अस्पतालों में स्टाफ के तैनाती के लिए अधिकारियों को आदेश दिए कि श्रम विभाग के तहत ईएसआई का स्टाफ, डिस्पेंसरी के कर्मचारी और हेल्थ केयर वर्कर्स संबंधित जिले के सीएमओ के अधीन अपनी ड्यूटी करेंगे.