चंडीगढ़:आज सावन का दूसरा सोमवार है. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. हर तरफ भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं. हिंदू धर्म में इस महीने का काफी महत्व है. भक्तों का मानना है कि इस दिन उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
सावन का दूसरा सोमवार आज, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय
आज सावन महीने का दूसरा सोमवार है. सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है.
सावन का दूसरा सोमवार आज
श्रावण का महीना हिंदू पंचांग का पांचवा महीना है. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक ये जुलाई और अगस्त में आता है. इस महीने में सोमवार के व्रत को अहमियत दी गई है. हिंदू धार्मिक ग्रंथ शिव पुराण के मुताबिक जो व्यक्ति सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखता है. उसकी मनोकामना भगवान शिव पूरी करते हैं.
वहीं अगर बात करें उत्तराखंड के हरिद्वार की तो अभी सिर्फ दूसरे सोमवार तक हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों की संख्या साढ़े तीन करोड़ के पार पहुंच गई है.