चंडीगढ़/दिल्ली:दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है. इस दम घोटू हवा से दिल्ली में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और इसको लेकर सियासत ने भी रफ्ततार पकड़ लिया है. दिल्ली में प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी ने हरियाणा और पंजाब को जिम्मेदार ठहरा रही है और पंजाब और हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
AAP का पंजाब और हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में मंडी हाउस में पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय के नेतृत्व में पराली जलाने को लेकर हरियाणा की बीजेपी और पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में खट्टर सरकार को होश में आने के लिए कहा गया और यह भी कहा कि "पंजाब और हरियाणा पराली जलाना बंद करो" . इससे पहले गोपाल राय ने दावा किया कि हरियाणा की भाजपा और पंजाब की कांग्रेस सरकार सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए दिल्लीवासियों की जिंदगियों से खेल रही हैं.
पराली जलाने के विरोध में प्रदर्शन
आपको बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 416 था. गोपाल राय ने सरकारी एजेंसी ‘सफर’ के हवाले से कहा कि दिल्ली में करीब 25 फीसदी प्रदूषण पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से है. आप नेता ने कहा कि हरियाणा और पंजाब की सरकारें ‘‘सो’’ रही हैं और उन्हें नींद से जगाने का वक्त आ गया है.