हरियाणा

haryana

संसद में बीजेपी पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- किसानों की खिल्ली उड़ाना पड़ेगा महंगा

By

Published : Mar 24, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 9:14 PM IST

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सदन में किसान आंदोलन, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में रिकॉर्ड बेरोजगारी है, महंगाई ने लोगों के आंसू निकाल दिए हैं और 2022 आने में सिर्फ 9 महीने रह गए हैं लेकिन किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई बल्कि किसान 4 महीनों से सड़कों पर बैठा है.

Deependra Hooda Parliament BJP target
संसद में बीजेपी पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- किसानों की खिल्ली उड़ाना पड़ेगा महंगा

चंडीगढ़/दिल्ली: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बुधवार को राज्यसभा में वित्त विधेयक पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से चर्चा की शुरुआत करते हुए सरकार को किसानों के मुद्दे पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार ने पटरी से उतर चुकी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए ऐसा कुछ नहीं किया जिससे अर्थव्यवस्था पटरी पर वापस लौट सके.

ये भी पढ़े:सीएम ने बजट पर विपक्ष के सवालों का दिया जवाब, किरण चौधरी के आरोपों को बताया निराधार

किसानों की खिल्ली उड़ाना पड़ेगा महंगा: दीपेंद्र

किसानों की खिल्ली उड़ाना पड़ेगा महंगा: दीपेंद्र

दीपेंद्र ने कहा कि कोरोना में जब देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी, तब किसान ने ही खेत में पसीना बहाकर देश की अर्थव्यवस्था को बचाया, लेकिन सरकार ने कृषि का बजट ही घटा दिया. उन्होंने सरकार से जवाब मांगा कि बजट में किसान के लिए क्या है?

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि 4 महीने में 300 से ज्यादा किसानों की जान चली गई, लेकिन संवेदना के दो शब्द तक नहीं निकले. उन्होंने सदन में हाथ जोड़कर सरकार से आग्रह किया कि किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले किसानों के परिवारों के लिये आर्थिक पैकेज और नौकरी देने की घोषणा करे और किसानों को खुशी-खुशी घर लौटने का मौका दें. साथ ही, सरकार को चेताया कि किसानों की खिल्ली उड़ाना बीजेपी को बहुत महंगा पड़ेगा.

सरकार बताए कैसे होगी दोगुनी आमदनी: दीपेंद्र

ये भी पढ़ें:बीजेपी राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने अपनी ही पार्टी के एमएलए-एमपी की पागल कुत्तों से की तुलना

वहीं उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 2019 का चुनाव जीतने के लिए आपने देश के किसानों से 2022 तक आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, यानी 2022 तक किसान की आमदनी 16,000 प्रति महीना होनी चाहिए, अब 2022 को आने में पूरा 1 साल भी नहीं बचा, सिर्फ 9 महीने बचे हैं. सरकार बताए कैसे होगी दोगुनी आमदनी.

देश में आज रिकॉर्ड बेरोजगारी: दीपेंद्र

देश में आज रिकॉर्ड बेरोजगारी: दीपेंद्र

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, बिगड़ती अर्थव्यवस्था, गरीब-अमीर में बढ़ता अंतर, गलत आर्थिक नीतियों पर सरकार को उसके ही आंकड़ों से आईना दिखाते हुए कहा कि आपकी नीतियों की बहुत बड़ी विफलता है कि आज भारत में गरीब अमीर में अंतर दुनिया में सबसे ज्यादा हो गया है. बेरोजगारी पर सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश में आज रिकॉर्ड बेरोजगारी है. आपने सुझाव दिया कि पकौड़े तलना भी रोजगार है. सुझाव अच्छा है, हर घर में एक बेरोजगार है. आपकी बात मानकर हर घर में पकौड़े की कढ़ाई चढ़ा दें तो खरीदेगा कौन? अगर पकौड़ा बिका नहीं तो अगले दिन बेसन और तेल कहां से आएगा?

महंगी गैस ने महिलाओं के निकाले आंसू

ये भी पढ़ें:अगले 4 साल में हरियाणा के 1 लाख युवाओं को देंगे नौकरियां: भोपाल सिंह

महंगी गैस ने महिलाओं के निकाले आंसू

महंगाई पर उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा डीजल का भाव दोगुना हो गया, 70 साल में इतना टैक्स कभी नहीं वसूला गया. 100 रुपये के पेट्रोल में सरकार 63 रुपये का टैक्स वसूलती है, रसोई गैस के बढ़ते दामों ने महिलाओं की आंखों से आंसू निकाल दिए और गांव-गांव में सिलेंडर खाली पड़े हुए हैं. महंगी गैस के चलते महिलाएं दोबारा लकड़ी पर खाना बनाने को मजबूर हैं.

Last Updated : Mar 24, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details