चंडीगढ़: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को कृषि कानूनों के विरोध में राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. साथ ही राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कृषि कानूनों को लेकर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है.
बता दें कि, संसद के उच्च सदन राज्यसभा में बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को ही खत्म हो जाएगा. पहले इसे 15 फरवरी तक चलना था. सभापति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सत्र को छोटा करने का निर्णय लिया गया था.