चंडीगढ़:भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय की है. आरबीआई का यह आदेश अगले एक महीने के लिए है. एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदौं पर रोक लगा दी है. चंडीगढ़ में यस बैंक की तरफ से एटीएम को बंद कर दिया गया है. अगर किसी ग्राहक को 50 हजार रुपये निकालना है तो वो बैंक में फॉर्म भर कर निकाल सकता है.
नेट बैंकिग भी बंद
इस बारे में बताते हुए यस बैंक ग्राहक ने कहा कि बैंक ने अपने एटीएम के साथ-साथ नेट बैंकिग भी बंद कर दी है. जो भी विड्राल करना है वह बैंक में आकर फॉर्म भरकर ही करना होगा. जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है.