हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्लास्टिक के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल याचिका, पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

पंजाब ने अपने रिप्लाई में नोटिफिकेशन की जानकारी दी, तो वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि मदर डेयरी ने अपने प्लांट के अंदर ही प्लास्टिक डिस्पेंसिंग मशीन लगाई है.

By

Published : Feb 5, 2019, 7:57 PM IST

प्लास्टिक के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल याचिका


चंडीगढ़: प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग को रोकने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था.


पंजाब ने अपने रिप्लाई में नोटिफिकेशन की जानकारी दी, तो वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि मदर डेयरी ने अपने प्लांट के अंदर ही प्लास्टिक डिस्पेंसिंग मशीन लगाई है. जिससे प्लास्टिक को वहीं रीसायकल कर लिया जाता है. प्रशासन कोशिश कर रहा है बाकी जितने प्लांट्स है वो भी ऐसी ही मशीनें लगवाएं. चंडीगढ़ की युवसत्ता संस्था ने प्लास्टिक को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी.

प्लास्टिक के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल याचिका


सीनियर एडवोकेट रीटा कोहली ने बताया था कि प्लास्टिक न सिर्फ वातावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि स्वास्थ्य पर को भी खराब करता है. यहां तक कि प्लास्टिक से बनी हुई प्लेट्स और कप कैंसर जैसी घातक बीमारियों को सीधा निमंत्रण देती है.
हाई कोर्ट ने प्लास्टिक इस्तेमाल से जुड़ी सभी याचिकाओं को तलब करते हुए मामले की सुनवाई 29 अप्रैल के लिये स्थगित करदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details