हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: आईटीआई, आईटीओटी और प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए कोरोना SOP जारी

हरियाणा में सरकार ने आईटीआई, आईटीओटी और प्रशिक्षण केंद्रों के लिए कोरोना की एसओपी जारी कर दी है. सरकार द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

manohar lal
manohar lal

By

Published : Mar 23, 2021, 10:39 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने राज्य में कौशल प्रशिक्षण पुन: शुरू करने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआईज), प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीओटीज) और हरियाणा कौशल विकास मिशन एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण केन्द्रों को निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण संचालन के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपीएस) का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोविड-19 महामारी को फैलने से रोका जा सके.

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, पुलिस महानिदेशक, सभी मंडलायुक्तों और उपायुक्तों को जारी पत्र में इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढे़ं-हरियाणा में बेकाबू होते जा रहे कोरोना के हालात, लोग भूले मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग

प्रवक्ता ने बताया कि इन प्रशिक्षण संस्थानों में 22 मार्च, 2021 से कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है, लेकिन विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य नहीं है. उन्होंने बताया कि जिन संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है, उन्हें केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कौशल या उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थानों, उच्चतर शिक्षण संस्थानों तथा ऐसे तकनीकी एवं व्यावसायिक कार्यक्रम जिनमें प्रयोगशालाओं की आवश्यकता होती है, में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जारी किए गए निवारक उपायों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना होगा.

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्तों द्वारा अपने संबंधित जिलों में संयुक्त निरीक्षण दल गठित करने के अतिरिक्त व्यापक जांच की जाएगी और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. उल्लंघनकर्ता को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 188 के तहत सजा दी जाएगी.

ये भी पढे़ं-प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं: अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details