चंडीगढ: हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर कोई इस संक्रमण का शिकार हो रहा है. अब कोरोना ने जननायक जनता पार्टी के मुख्यालय में भी दस्तक दे दी है. इसके बाद मुख्यालय को बंद कर दिया गया है.
बता दें कि जेजेपी मुख्यालय में कार्यरत एक कुक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद ऑफिस को बंद कर दिया गया है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. कुक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यालय को सैनिटाइज करवाना शुरू कर दिया है.