हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा किसानों को भड़काने का काम ना करें, शांति हो जाएगी: सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अगर शांति बहाली की बात कर रहे हैं तो पहले उनको किसानों को उकसाना बंद करना होगा. हुड्डा किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

cm manohar lal
cm manohar lal

By

Published : Jan 11, 2021, 3:26 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से किसानों को ना उकसाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अगर शांति बहाली की बात कर रहे हैं तो पहले उनको किसानों को उकसाना बंद करना होगा. हुड्डा किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं. अगर वो किसानों को भड़काना बंद कर देंगे, तो शांति हो जाएगी.

'भूपेंद्र हुड्डा किसानों को भड़काने का काम ना करें, शांति हो जाएगी'

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के मुद्दे पर हुई सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर भी प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट लगातार इस मामले पर सुनवाई कर रहा है. अभी मामले की सुनवाई के बीच में कोई टिप्पणी करना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कल फिरसे इस मामले में सुनवाई होगी. उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला सुनाएगा, ताकि समस्या का समाधान निकल सके.

सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. सुप्रीम के मुख्य न्यायाधीश ने अब तक समाधान ना निकलने पर चिंता जताई है और केंद्र सरकार को फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दो भागों में आदेश जारी किया जाएगा. अदालत आज शाम तक अंतरिम आदेश सुना सकती है.

चीफ जस्टिस ने कहा कि वो किसानों को आंदोलन से नहीं रोकेंगे और कानून को लागू करने पर रोक लगेगी तो समझौते में आसानी होगी. कोर्ट ने कहा कि सिर्फ ये कह देने से कि ज्यादातर लोग ये सोचते हैं कि कृषि कानूनों से कोई नुकसान नहीं होगा. ऐसा कहने भर से आंदोलन का मुद्दा नहीं सुलझ जाएगा. कोर्ट ने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ, तो हममें से हर एक जिम्मेदार होगा.

ये भी पढे़ं-किसानों के समर्थन में INLD विधायक अभय चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

चीफ जस्टिस ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि सरकार कुछ नहीं करेगी तो कानूनों पर रोक लगा देंगे. कहा कि जरूरत पड़ी तो कोर्ट खुद इन कानूनों पर रोक लगा देगी. यह भी कहा गया है कि अगर किसान आंदोलन जारी रखना चाहते हैं तो शांतिपूर्ण तरीके से जारी रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details