चंडीगढ़:ग्राहकों के लिए देश में नया कानून 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. केंद्र सरकार ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट-2019 को नोटिफाई कर दिया है. इस कानून के लागू होने से ग्राहकों को कई और अधिकार मिल जाएंगे. जो कि पुराने कानून में नहीं थे. ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि उन्हें किसी भी कंपनी के खिलाफ केस फाइल करने के लिए ये नहीं देखना होगा कि उस कंपनी का उनके शहर में कोई ऑफिस या ब्रांच है या नहीं.
जबकि पुराने कानून में ये नियम था कि आप जिस कंपनी के खिलाफ केस फाइल कर रहे हो, उसका ऑफिस आपके शहर में होना जरूरी था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी दूसरे शहर में गए हैं और वहां किसी कंपनी ने आपके साथ ठगी कर ली है, तो आप उसके खिलाफ चंडीगढ़ कंज्यूमर कोर्ट में केस फाइल कर सकते हैं.