चंड़ीगढ: चंडीगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने मंगलवार को फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह के छ: सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बारे जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरोह पिछले पांच-छः महीने से चंडीगढ़ में सक्रिय था. यह लोग रात के वक्त इंडस्ट्रीयल एरिया में फैक्ट्रियों से सामान चुरा कर भाग जाते थे और उसे कबाड़ी की दुकान पर बेच देते थे.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार ये लोग चोरी किए गए कुछ सामान को बेचने की फिराक में थे. सूचना के अनुसार मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम को उस इलाके में भेजा, जहां ये लोग चोरी किए सामान बेचते थे. जब आरोपी चोरी का सामान बेचने के लिए वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.