चंडीगढ़: राष्ट्रीय इंटीरियर एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस एक्सपो का उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर ने किया.
चंडीगढ़ में राष्ट्रीय इंटीरियर एक्सपो का आयोजन, राज्यपाल ने किया उद्घाटन
राष्ट्रीय इंटीरियर एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस एक्सपो का उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर ने किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक्सपो भवन निर्माण में एकदम आगे की सीढ़ी है, क्योंकि यहां पर इमारतों के लिए अलग-अलग तरह के तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. इस एक्सपो में दिखाया गया है कि तकनीकों का किस तरीके से भवन निर्माण और उसकी इंटीरियर में इस्तेमाल कर इमारतों को स्मार्ट बनाया जा सकता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक्सपो हर साल चंडीगढ में लगता है, लेकिन इस एक्सपो को देश के अलग-अलग शहरों में भी लगाया जाना चाहिए ताकि वहां को लोग को को भी ये सब तकनीक और सामान उपलब्ध कराएं जा सके.