हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जब सुविधाएं नहीं खिलाड़ियों के पास, कैसे करें पदकों की आस?

चंडीगढ़ की राष्ट्रीय स्तर की एथलीट सिमरन कौर प्रशासन की अनदेखी की वजह से खेलों में पिछड़ रही हैं. सिमरन कौर की उम्र महज 15 साल है और इसमें अभी दसवीं की परीक्षा पास की है.

एथलीट सिमरन कौर

By

Published : Jun 5, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 3:08 AM IST

चंडीगढ़: सिमरन ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अपने नाम किए हैं, मगर सिमरन की मेहनत उस समय विफल हो जाती है, जब ज्यादा काबिल होने के बावजूद भी दूसरे खिलाड़ी रेस में उससे आगे निकल जाते हैं. इसकी वजह है चंडीगढ़ में सिंथेटिक ट्रैक का ना होना.

सिमरन का कहना है कि वे साधारण मिट्टी के बने ट्रैक पर प्रैक्टिस करती हैं और अपना बेहतरीन टाइम निकालने की कोशिश करती हैं, लेकिन जब बड़ी प्रतियोगिताओं में जाती हैं तो वहां पर उसे सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ना पड़ता है.

क्लिक कर देखें वीडियो

सिमरन ने कहा कि सिथेंटिक ट्रैक प्रैक्टिस करने वाले अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन मेरे लिए हमेशा ही सिंथेटिक ट्रैक नया होता है. इस लिए उनके लिए बेहतरीन टाइम निकाल पाना मुश्किल होता है.

वहीं जब इस मुद्दे पर चंडीगढ़ खेल विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ महेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा चंडीगढ़ में जल्द ही सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा और इस मुद्दे पर प्रशासन की ओर से गहन विचार विमर्श किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 6, 2019, 3:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details