चंडीगढ़:चंडीगढ़ बीजेपी और कांग्रेस कोरोना मरीजों की मदद के लिे आगे आई है. मनीमाजरा से कांग्रेस नेता रामेश्वर गिरी ने भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं, जिन्होंने कोविड मरीजों के घर पर खाना पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
रामेश्वर गिरी का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल और प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुभाष चावला के निर्देश पर ये सेवा शुरू की गई है. रामेश्वर गिरी ने कहा कि ये खाना उन कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर पहुंचाया जाएगा, जिनके घर पर ना तो कोई खाना बनाने वाला नहीं है और न कोई खाना देने वाला है.
ऐसा कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 9814066452 पर वाट्सएप मैसेज कर सकता है. खाना मंगवाने वाले व्यक्ति को अपने मोबाइल नंबर के अलावा अपने घर का पूरा पता भी भेजना होगा. रामेशवर गिरी के अनुसार दोपहर का खाना मंगवाने के लिए सुबहर 11:30 से 12:30 के बीच बताना होगा. इसी तरह शाम के खाने के लिए 5:30 से 6:30 बजे के बीच सूचना देनी होगी. ये समय इसलिए दिया गया है ताकि खाना जरूरत के मुताबिक बनाया जा सके.