हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फेस्टिव सीजन को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन तैयार! ये है खास रणनीति

अनलॉक 5 में खुले बाजारों में अब लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी है. त्योहारी सीजन होने के कारण लोग भारी संख्या में बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस सीजन के दौरान बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने विशेष रणनीति तैयार की है.

chandigarh administration preparation for festive season
फेस्टिव सीजन को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन तैयार! ये है प्रशासन की रणनीति

By

Published : Oct 15, 2020, 5:31 PM IST

चंडीगढ़ःएक तरफ कोरोना का संकट जारी है तो वहीं दूसरी ओर देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. त्योहारों के वक्त बाजारों में भीड़ कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में वहां सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती होगी. हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन ने त्योहारी मौसम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. अधिकारी आपस मे मीटिंग कर रहे हैं और चंडीगढ़ के मुख्य बाजारों में लोगों की भीड़ को किस तरह से नियंत्रित किया जाए, इस पर चर्चा की जा रही है.

चंडीगढ़ में सेक्टर -15, सेक्टर-17, सेक्टर-19 और सेक्टर 22 के बाजार सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले बाजार हैं. इन बाजारों में आम दिनों में भी काफी भीड़ रहती है. अब जबकि त्योहारों का मौसम है तो यहां काफी ज्यादा संख्या में लोग खरीददारी करने पहुंचते हैं. इसलिए प्रशासन का सबसे ज्यादा ध्यान इन्हीं बाजारों पर रहेगा.

फेस्टिव सीजन को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन तैयार! ये है खास रणनीति

विशेष रणनीति तैयार

चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया प्रशासनिक अधिकारी जॉन स्तर पर बैठकर कर इन मामलों पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. प्रशासन की तरफ से धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि, रामलीलाओं के प्रतिनिधि और मार्केट कमेटी के लोगों से लगातार बातचीत चल रही है.

ये भी पढ़ेंःफेस्टिव सीजन में भी सुनसान चंडीगढ़ के बाजार, 50 फीसदी तक कम हुआ व्यापार

गाइडलाइन का गंभीरता से पालन

बैठक के दौरान त्योहारी सीजन में कोरोना को हराने के लिए अहम सुझाव दिए जा रहे हैं. जिसमें बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना और लोगों को कोरोना से निपटने के लिए जागरुक करना शामिल है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन बनाई गई हैं और चंडीगढ़ में उन गाइडलाइन का गंभीरता से पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details