चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस नेता बीबी बत्रा ने कहा कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. 23 तारीख को हरियाणा का बजट पेश होगा. ये बजट सत्र दो चरणों में होगा. हरियाणा बजट का पहला चरण 20 से 23 फरवरी को होगा. वहीं दूसरा चरण 17 से 22 मार्च होगा. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में बिजनेस एडवाइजर कमेटी की बैठक हुई.
बता दें कि बजट को लेकर सीएम मनोहर लाल विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. बिजनेस एडवाइजर कमेटी की बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद रहें. सीएम के अलावा इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी मौजूद रहें. दरअसल BAC की बैठक में बजट सत्र की अवधि पर अंतिम मुहर लगी.