चंडीगढ़: मोहाली के पीसीए स्टेडियम में 4 मार्च से भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच (India Sri Lanka test match mohali) खेला जाना है. जिसको लेकर दोनों टीमों के कुछ सदस्य शनिवार को चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. दोनों टीमों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब टीम इंडिया को होटल से मोहाली के पीसीए स्टेडियम ले जाने वाली बस में दो चले हुए कारतूस मिले. मौके पर कई पुलिस अधिकारी भी तुरंत पहुंच गए.
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम चंडीगढ़ के आईटी पार्क स्थित होटल ललित में ठहरी है. जहां से टीम को बस के द्वारा मोहाली के पीसीए स्टेडियम में अभ्यास के लिए जाना था. सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा बस की बारीकी से जांच की जा रही थी. जांच के दौरान बस के लगेज बॉक्स में दो चले हुए कारतूस मिले. कारतूस मिलने की सूचना पाते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
बरामद हुए दोनों खोल को जब्त कर सीएफएसएल की टीम जांच के लिए ले गई है. इस बीच सूचना पर बम-डॉग स्क्वायड सहित मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. मामले में पुलिस की ओर से डीडीआर दर्ज कर जांच की जा रही है. बस में कारतूस के खोल मिलने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में भी चेकिंग की. पुलिस ने बस में मिले कारतूस के दोनों खोल को कब्जे में ले लिया है. बस मालिक की ओर से बताया गया है कि बस जालंधर से एक शादी समारोह से आई थी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.